निष्क्रिय थाइरोइड जनित मोटापे का असरदार और सुरक्षित इलाज : डेनिक स्टेनाम्यूपोरिस
Posted by Sarm India on
आज मोटापा एक महामारी बन गया है, WHO की रिपोर्ट के अनुसार हर साल कम से कम 70 लाख लोग मोटापे या मोटापे से होने वाली बीमारिया जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन इत्यादि की वजह मरते हैं.
हमारे आस पास कितने लोग हैं जो वर्कआउट और सुचारु डायट के बावजूद भी वजन कम नहीं कर पाते हैं, हम सब ने सुना है " मैं पानी भी पिऊ तो वजन बढ़ जाता है".
ऐसा क्यों होता है ?
ऐसा थायरॉयड के कम कार्यशीलता या निष्क्रियता की वजह से होता है, इस अवस्था को मेडिकल में UNDER ACTIVE THYROID या HYPO-THYROIDISM कहते हैं.
हमारे गले में मौजूद थयरॉयड ग्रंथि विभिन्न तरह के थायरॉयड हार्मोन बनाती है जो हमारे शरीर में वसा (Fat), कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन के उपचय(मेटाबोलिज्म ) में मदद करते हैं. जब थायरॉयड हार्मोन नहीं बनते तो शरीर दिन-प्रतिदिन के विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे ऊर्जा उत्पादन, मसल बिल्डिंग, कोशिकाओं का रिपेयर इत्यादि में इन पोषक तत्वों का इस्तेमाल नहीं कर पाता है, फलस्वरूप शरीर इनको चर्बी के रूप में संचित कर लेता है.
इस का इलाज : स्टेनाम्यूपोरिस
स्टेनाम्यूपोरिस हमारे शरीर में Rev-erb अल्फा हार्मोन को एक्टिवेट कर थायरॉयड ग्रंथि की कार्यक्षमता को बढ़ाता है. ये प्रक्रिया आपके वर्तमान एक्सरसाइज को ज्यादा प्रभावी बनाती है जिस से आप उसी एक्सरसाइज और डायट पर ज्यादा फैट लॉस करते है.
क्लिनिकल ट्रायल के दौरान पाया गया है की स्टेनाम्यूपोरिस UNDER ACTIVE THYROID की अवस्था को ठीक करने में सक्षम है.
डोसेज : स्टेनाम्यूपोरिस की उपयुक्त डोजिंग 10-20mg प्रतिदिन दिन में एक या दो बार है. स्टेनाम्यूपोरिस लेने का सबसे उपयुक्त समय रात को सोने से पहले खाली पेट है. साइकल की अवधी 10-12 हफ्ते
और अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करे
Share this post
- 2 comments
- Tags: Stenamuporis
Dear Surya Pratap,
There are no side effects when you don’t exceed the prescribed dosage. they are safe, pct is not required because the doses we recommend is only minimal. Stenamuporis is also known as SR 9009 having 60 capsules x10 mg.
Sir is their any side effect of this product? Why pct is not required please explain;and what is the name and rate of this product .